Rohit Sharma plays indoor cricket with daughter Samaira, Watch Video. Indian batting star Rohit Sharma, it seems, has spent time during Janata Curfew by helping his daughter, Samaira play some cricket in their living room.Rohit Sharma uploaded a video on Instagram in which he can be seen helping his daughter hold a cricket bat and play a straight drive.
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी इन दिनों घर में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं...न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में चोटिल होने के बाद से वो टीम का हिस्सा नहीं हैं...वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज भी नहीं खेले थे...इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी आराम दिया गया था..हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से ये सीरीज स्थगित कर दी गई...
#RohitSharma #SamairaSharma #RitikaSajdeh